Who Invented Antivirus in Hindi ? एंटीवायरस को किसने आविष्कार किया ?

कंप्यूटर वायरस के आविष्कार के बाद और इंटरनेट का इस्तेमाल भड्जाने के बाद, हमारे कम्प्यूटर्स को वायरस अटैक करने का दर लगा रहता है.

1983 में कंप्यूटर वैज्ञानिक Fred Cohen ने पहली बार कंप्यूटर वायरस टर्म को इस्तेमाल किया था. 1987 में Fred ने कहा ऐसा एंटीवायरस बनाना पॉसिबल नहीं है जो सब viruses को detect करे.

1971 में creeper वायरस को बनाया गया था. जिसे delete करनेके लिए reeper प्रोग्राम को बनाया गया था. जो खुद एक वायरस था, यहासे एंटी वायरस का कांसेप्ट शुरू हुआ था.

कुछ लोगों का मानना ये भी है के एंटीवायरस सॉफ्टवेयर कम्पनीज ही वायरस को बनाती है और इस वायरस को डिलीट करने के लिए एंटीवायरस design करती है। 

1986 में IBM PC के लिए Brain virus को बनाया गया, ये वायरस दुनिया भर में फेल गया. इस वायरस के बाद 1980s में बहुत सारे प्रोग्रामर्स  कंप्यूटर viruses लिखना शुरू किया था. 

उस वक़्त कंप्यूटर वायरस इतना कंप्यूटर को नुक्सान नहीं करता था. लेकिन वक़्त के साथ ऐसे कंप्यूटर viruses बनाये गए जो कंप्यूटर को पूरी तरह नुक्सान करते और secure इनफार्मेशन चुरा लेते थे.

1987 में Bernd Fix ने पहली बार Vienna virus के लिए एंटीवायरस सॉफ्टवेयर बनाया लेकिन कुछ लोग bernd Fix को नहीं मानते. इसी साल में  G data Software, Ultimate Virus killer (UVK) को बनाया गया था.

Leave a Comment