Who Invented Tea Bag in Hindi ? टी बैग का आविष्कार किसने किया ?

चाय की शुरुवाद चीन से हुई थी चीन के बाद इंडिया भी चाय के लिए फेमस हो गया था, और इंडिया से टी पाउडर दुसरे कन्ट्रीज को एक्सपोर्ट होने लगी. कुछ ही साल बाद पूरे दुनिया में चाय पीना शुरू किया था. 

टी बैग के आविष्कार से पहले मेटल से बनाये गए डिवाइस को इस्तेमाल किया जाता जिसे tea eggs, tea balls कहा जाता है. जिसमे चाय पत्ती को भरकर गरम पानी में डुबाया जाता था.

इसके बाद अलग अलग तरीकों से tea bags को बनाना शुरू किया गया. कुछ टी बैग्स गोंद से चिपकाए जाते थे.जिसकी वजह से चाय का मज़ा खराब हो जाता.

1901 में 2 महिलाओ ने cotton bags का इस्तेमाल करके tea bags को बनाकर Tea-Leaf Holder नाम से पेटेंट दर्ज करवाया. इस cotton bag को tea powder से भरकर सिला गया था. 1903 में पेटेंट भी issue कर दिया गया. ये आईडिया बहुत अच्छा था क्यों की इन tea bags का advertisement नहीं किया गया इसलिए बहुत सरे लोगों को पता नहीं चला था.

1908 में चाय पत्ती का कारोबार करनेवाले Thomas Sullivan कस्टमर्स को चाय के सैम्पल्स लोहे के डिब्बों में भेजा करते थे. उस ज़माने में चाय पत्ती बहुत महँगी थी इसलिए अपना खर्चा बचाने के लिए Thomas ने silk bags का इस्तेमाल करना शुरू किया था. 

Thomas Sullivan  के कस्टमर्स उन बैग्स को सीधे गर्म पानी में डुबाकर पिजाते और इसी तरह और tea bags भेजने के लिए डिमांड करने लगे. ये tea bags हाथ से सिले गए थे. Silk bags बहुत महंगे थे इसलिए transparent cotton कपडे को इस्तेमाल किया और मशीन से tea bags को सिलना शुरू किया था.

चाय पत्ती तैयार होने के बाद बचा हुआ पाउडर tea bags के लिए इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन जैसे ही टी बैग्स का डिमांड बढ़ गया थो अलगसे पाउडर को बनाना शुरू किया.

William Hermanson ने 1930 में पेपर tea bags का आविष्कार किया और अपना पेटेंट Salada Tea Company को बेच दिया था. 1944 से रेक्टेंगुलर tea bags आना शुरू हो गये.

Tea bags के आविष्कार के बाद एक कप चाय पीना और भी आसान हो गया. 

Leave a Comment